India vs England ODI Series: ODI series in Pune will be played without spectator| Oneindia Sports

2021-02-28 76

The three-match ODI series between India and England in Pune will be played without spectators due to a spike in COVID-19 cases in Maharashtra, the state cricket association said on Saturday.The three matches are slated to be played at the MCA Stadium in Gahunje on the outskirts of the city on March 23, 26 and 28.

महाराष्ट्र सरकार ने शनिवार को राज्य में कोरोना मामलों में भारी बढ़ोतरी के मद्देनजर भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज को हरी झंडी दे दी है, लेकिन महाराष्ट्र सरकार ने भारतीय फैंस को झटका भी दिया है। दरअसल, महाराष्ट्र सरकार ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में दर्शकों को स्टेडियम में जाने की अनुमति नहीं दी है। ऐसे में वनडे सीरीज बंद दरवाजों को पीछे खेली जाएगी।

#IndiavsEngland #ODISeries #Covid19